जालंधर (अरोड़ा) :- मेहर चन्द पॉलीटैक्निक कॉलेज में गांधी जयंती के अवसर पर दयानन्द चेतना मंच के द्वारा महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर एक प्रश्नोत्तरी (क्विज़) प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में अनेक विद्यार्थी और अध्यापकों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। विद्यार्थियों में मैकेनिकल फ़ाइनल ईयर के दीपक पाल और कम्प्यूटर फर्स्ट ईयर के तेजस चावला, दोनों प्रथम स्थान पर रहे। दूसरा स्थान प्राप्त किया कम्प्यूटर फ़ाइनल ईयर के राजा कुमार ने। फार्मेसी फर्स्ट ईयर की सिमरन, मैकेनिकल फ़ाइनल ईयर के मुनीत शर्मा और कम्प्यूटर फ़ाइनल ईयर के मोहम्मद आसिफ़ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। अध्यापकों की कैटेगरी में इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की लेक्चरर मनिंदर कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर कम्प्यूटर विभाग के प्रमुख प्रिंस मदान और ऑटोमोबाइल के लेक्चरर साहिल रहे। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की प्रमुख प्रीत कंवल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डॉ जगरूप सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनकी जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सिर्फ़ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया। उन्होंने इस आयोजन के लिए दयानन्द चेतना मंच के अध्यक्ष प्रभु दयाल की प्रशंसा की।
