जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, मॉडल टाउन, जालंधर में एपीजे एजुकेशन के आदरणीय संस्थापक डॉ. सत्य पॉल जी की 106वीं जयंती श्रद्धा और गर्व के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत हो उठा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार चंदेल जी ने विद्यार्थियों को संस्थापक डॉ. सत्य पॉल जी के ईमानदारी, उत्कृष्टता और मानवीय मूल्यों के आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर ‘डॉ. सत्य पॉल ह्यूमन वैल्यू अवॉर्ड’ से अगम अरोड़ा (कक्षा नवमी) और संचित गुप्ता (कक्षा आठवीं) के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन ने उत्सव का रंग और बढ़ा दिया। इस अवसर का विशेष आकर्षण रहा स्कूल की नवमी कक्षा की विद्यार्थी अजूनी हज़ूरिया का सम्मान, जिन्हें उनकी पहली पुस्तक “Now I See the Daylight” के प्रकाशन के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का समापन एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया के प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने संस्थापक डॉ. सत्य पॉल जी की मूल्य- आधारित शिक्षा और उत्कृष्टता की दूरदर्शी सोच को पुनः स्मरण कराया।