जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक नेतृत्व तथा आशीर्वाद के साथ होनहार छात्रा आयुषी ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और सृजनात्मकता से विद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने जिला स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह प्रतियोगिता 30 सितम्बर 2025 को रेड क्रॉस भवन, जालंधर में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का विषय ऑन-द-स्पॉट चित्रकला था, जिसमें प्रतिभागियों को मौके पर ही अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उतारना था। आयुषी ने अपनी मेहनत, कल्पनाशक्ति और कला-कौशल से लगभग 200 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को प्रभावित किया। प्रिंसिपल यशपालशर्मा, वाइस प्रिंसिपल आरती शोरी भट् ने आयुषी की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उनकी यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायी है।
