जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की एम. वोकेशनल (वेब टेक्नोलॉजी एंड मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशनें प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया। तवलीन कौर ने 9.52 सीजीपीए के साथ प्रथम स्थान और अनुभूति मित्तल ने 9.43 सीजीपीए के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं और विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा एवं हिना धीर को बधाई दी।
