जालंधर/अरोड़ा – लायंस क्लब जालंधर ने सीनियर वाईस प्रधान अश्वनी मल्होत्रा व सैकट्री परमजीत सिंह सैनी की अगुवाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती शास्त्री मार्केट चौंक में मनाई। जिसमें फूड फार हंगर के तहत 13 जरूरतमंद परिवारों को राशन भेंट किया गया।

इस प्रोजेक्ट में सीनियर वाईस प्रधान अश्विनी मल्होत्रा ने सहयोग किया। पूर्व प्रधान आर एस आनंद,जेपीएस सिध्धू ने आपने संबोधन में कहा कि देश को आजाद कराने में इन दोनों महानायक का योगदान रहा। जै जवान जै किसान का नारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की देन है।

हम इन महानायकों को शत शत नमन करते हैं,सभी सदस्यों ने श्रध्दा सुमन अर्पित किए। सैक्ट्री परमजीत सिंह सैनी ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान आर एसआनंद,जेपीएस सिध्धू,जॅयांट सैकट्री जगन नाथ सैनी,पीआरओ सुरेंद्र सिंह,सीनियर लांंयन सदस्य एम एल गुप्ता,एन के कांसरा,ऐ के बहल,अरुण विशिष्ट,मोहित सलूजा,ईंजी गुरदीप सिंह,हर्षवर्धन शर्मा व शास्त्री मार्केट के सदस्य नरेंद्र कांसरा,राजविंदर सिंह वालिया,कमल अग्रवाल,संजीव चोपड़ा व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।