जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए क्रांतिकारी बदलावों के तहत आज सरकारी प्राइमरी स्कूल भार्गो नगर में SMC ट्रेनिंग आयोजित की गई। इस ट्रेनिंग में बड़ी संख्या में अभिभावकों और अध्यापकों ने हिस्सा लिया। इस मौके शिक्षा क्रांति के कोऑर्डिनेटर संजीव भगत ने बतौर ट्रेनर शिरकत की और स्कूलों में अभिभावकों की भूमिका के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। ट्रेनिंग में अमन सबरवाल (DRC ट्रेनर), सेंटर हैड टीचर विजय कुमार, ब्लॉक सोर्स कोऑर्डिनेटर ट्रेनर रमेश कुमार, नोडल नीतू मित्तल, रमन कुमार, प्रिंसिपल शाम कुमार, राज कुमार, राजू काउंसलर मेंबर सिमी चावला, सविता, ज्योति, ज्योति रतन, भूषण कुमार, प्रिंकी सोकमां, अजय, ऊषा देवी, इंदरा देवी, राजनाथ, रुचि, आरती, सचिन कुमार, शरणजीत कौर और सुशील कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने कहा कि SMC मीटिंगें अभिभावकों और अध्यापकों के बीच बेहतर तालमेल और शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने की दिशा में एक अहम कदम हैं।
