जालंधर (अरोड़ा) :- आम आदमी पार्टी के मिशन चढ़दीकला को और मज़बूती देते हुए जालंधर के मेयर विनीते धीर ने बड़ा कदम उठाया। उन्होंने अपनी छह महीने की तनख़्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष (सी.एम. फंड) में दान कर दी। मेयर वनीत धीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह जनता की भलाई के लिए काम कर रही है। उनका यह योगदान समाज सेवा और पंजाब की भलाई की दिशा में एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण कोशिश है। उन्होंने कहा कि मिशन चढ़दीकला का उद्देश्य पंजाब को हर क्षेत्र में आगे ले जाना है और इस यात्रा में हर नागरिक की भूमिका अहम है। मेयर धीर ने पंजाब की जनता से अपील की कि वे भी अपनी क्षमता अनुसार जनकल्याण के कार्यों में हिस्सा लें और राज्य को तरक्की की नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने में योगदान दें।
