जालंधर में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए डिप्टी कमिश्नर को सौंपा 11 लाख रुपये का चेक

बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया जालंधर जिमखाना क्लब
लाइलपुर खालसा कॉलेज टेक्निकल कैंपस ने भी दिया 1.51 लाख रुपये का योगदान

जालंधर (अरोड़ा) :- बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जालंधर जिमखाना क्लब ने डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल को मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फंड के लिए 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया। जालंधर के डिवीजनल कमिश्नर अरुण सेखड़ी, जो जालंधर जिमखाना क्लब के अध्यक्ष भी हैं, के मार्गदर्शन में क्लब के सचिव संदीप बहल ने यह चेक डिप्टी कमिश्नर को सौंपा। डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर क्लब द्वारा मानवता की भलाई के लिए किए इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह योगदान बाढ़ प्रभावित लोगों की जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस राशि से बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे राहत कार्यों को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके साथ ही सामाजिक संस्थाएं और दानदाता भी अपना योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा दी गई सहायता अन्य संस्थाओं और नागरिकों को भी प्रेरित करेगी। इसके अलावा, लाइलपुर खालसा कॉलेज टेक्निकल कैंपस, जालंधर ने भी डिप्टी कमिश्नर को मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फंड के लिए 1.51 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। डिप्टी कमिश्नर ने कॉलेज के इस संवेदनशील प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थानों द्वारा देश के भविष्य के निर्माण में योगदान देने के साथ-साथ सामाजिक सेवा के लिए आगे आना एक अत्यंत प्रेरणादायक कदम है। कैंपस के निदेशक डॉ. रमनदीप सिंह दियोल के मार्गदर्शन में कॉलेज की ओर से सहायक निदेशक डॉ. अभिषेक सचदेवा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. निधि चोपड़ा, अमन और नवनीत ने यह चेक डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल को सौंपा। डॉ. अग्रवाल ने अन्य दानदाताओं, सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों से भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।

Check Also

3.5 सालों का बदलाव – बेमिसाल शिक्षा क्षेत्र में पंजाब बना मिसाल

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए क्रांतिकारी बदलावों के तहत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *