जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जालंधर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों से संस्थान का गौरव बढ़ाया है। अप्रैल 2025 में आयोजित विश्वविद्यालय परीक्षाओं में विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध किया कि उनकी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ संस्थान का गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन भी सफलता का आधार है। बी.एससी. (मेडिकल लेबोरेट्री साइंसेज़) में अंजलि कुमारी ने 9.18 सीजीपीए के साथ पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया, वहीं जिमी ने 9.05 सीजीपीए के साथ आठवाँ स्थान हासिल किया। बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में सुखजीत कौर (9.22 सीजीपीए, चौथा स्थान), खुशी (9.17 सीजीपीए, पाँचवाँ स्थान) और सिमरनप्रीत (8.95 सीजीपीए, नवाँ स्थान) ने शानदार प्रदर्शन किया। बी.एससी. (ऑनर्स – माइक्रोबायोलॉजी) में तरनप्रीत कौर ने 9.1 सीजीपीए के साथ विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त कर टॉपर का खिताब हासिल किया। जानवी ने 8.96 सीजीपीए के साथ तृतीय स्थान तथा विकास यादव ने 8.13 सीजीपीए के साथ आठवाँ स्थान प्राप्त किया। बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) में समींदरजीत कौर ने 9.1 सीजीपीए के साथ तीसरा स्थान और पल्लवी शर्मा ने 9.03 सीजीपीए के साथ छठा स्थान प्राप्त कर सफलता अर्जित की। बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन्स (BCA) में गुर्नीत कौर ने 9.32 सीजीपीए के साथ विश्वविद्यालय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डा. अनूप बौरी तथा मैनेजमेंट के सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और अध्यापकों के अथक परिश्रम व मार्गदर्शन की सराहना की। इन उत्कृष्ट परिणामों ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों में उत्कृष्टता का संचार करना और उन्हें नई ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रेरित करना है।
