जालंधर (अरोड़ा) :- भगवान वाल्मीकि प्रगट दिवस के उपलक्ष में बस्तियात क्षेत्र से हर साल की तरह निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर बैठक भगवान वाल्मीकि भवन 120 फुट रोड बस्ती गुंजा में हुई। सभा की शोभा यात्रा बस्तियात 4 अक्टूबर दिन शनिवार दोपहर 2 बजे बाबू जगजीवन राम चौंक 120 से निकाली जाएगी। प्रधान सुरेन्द्र बत्रा ने बताया कि शोभा यात्रा इस बार 4 अक्टूबर को निकाली जाएगी शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे शुरू होगी सभी मंदिर कमेटीया सुंदर झांकियां लेकर शामिल होगी।उनहोने कहां हर साल की तरफ इस साल भी अपने परिवार सहित 120 फुट भगवान वाल्मीकि भवन पहुंचे।ताकि शोभा यात्रा समय पर चल सके। महासचिव लाडी थापर ने बताया कि शोभा यात्रा बाबू जगजीवन राम चौंक से शुरू होकर अड्डा बस्ती गुंजा, बस्ती नौ से वीर बबरीक चौंक से अड्डा बस्ती शेख़ से होते हुए कोट मोहल्ला से घास मंडी चौक से गुलाविया मोहल्ला से वापस बाबू जगजीवन राम चौंक पहुंचेगी। इस मौके पर प्रधान सुरेन्द्र बत्रा चेयरमैन बब्बू थापर, प्रेस सेक्रेटरी रोहित थापर, महासचिव लाडी थापर, रोहित थापर प्रेस सेक्रेटरी के अलावा कमेटी सदस्य मौजूद थे।
