सेंट सोल्जर के छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर जीवन आशा ना छोड़ने का दिया संदेश
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने कैंसर प्रति जागरूक करने हेतु रोज़ डे’ मनाया। छात्रों ने सलोगन राइटिंग प्रतियोगिता के दौरान कैंसर के लिए जिम्मेदार तंबाकू ओर धूम्रपान ना करने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपलों ने छात्रों को इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह दिन हर साल कैंसर के मरीजों को समर्पित हो कर कनाडा वासी मलिंदा रोज की याद में रोज डे’ के रूप में मनाया जाता है। 12 वर्षीय मलिंदा को जब पता चला कि वह बल्ड कैंसर से पीड़ित है तो उसने जीवन आशा नहीं छोड़ी। उसने आखरी सांस तक ई-मेल, कविता एवं व पत्रों के द्वारा इस बात को सच कर दिया कि कैंसर के मरीज भी खुशियों से भरपूर जीवन बिता सकते हैं। इस दिन कैंसर पीड़ितों को गुलाब देकर उनमें जीवन के प्रति सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। अध्यापकों ने सभी छात्रों को आपने आस-पास कैंसर के मरीजों से मिलकर उत्साह भरपूर जीवन जीने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर कैंसर के मरीजों को जीवन आशा ना छोड़ने का संदेश दिया।