अमृतसर (मक्कड़) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर महिला काव्य मंच प्रकोष्ठ की शिक्षा मंच इकाई द्वारा काव्य उत्सव का आयोजन ऑनलाइन माध्यम द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ बृजेश पाठक जी आमन्त्रित किए गए। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ रामनिवास मानव ने की। महिला काव्य मंच के संस्थापक डॉ नरेश नाज के सान्निध्य में देश भर के शिक्षा मंच के 20 प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी काव्य प्रस्तुति दी। जिनका मुख्य विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे।
काव्य गोष्ठी में प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता, कर्मठता,प्रतिबद्धता जैसे अनेक गुणों की सहाराना की गई और उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की गई. गोष्ठी में कार्यक्रम संचालिका डॉ रश्मि श्रीवास्तव द्वारा श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सन 2007 में लिखित तथा अंजना संधीर द्वारा 2015 में हिंदी मे अनुवादित नरेंद्र मोदी के कविता संग्रह आंख धन्य है की कविताओं का भी वाचन किया गया। गोष्ठी में डॉ राजलक्ष्मी कृष्णन, विभा डी पसारी, डॉ कविता सिंह प्रभा, डॉ शैली जग्गी, डॉ प्रवीण शर्मा ,डॉ कनकलता तिवारी, डॉ उषा पांडे शुभांगी, डॉ स्मृति दास, डॉ देविका अरोड़ा, डॉ निशु दुबे, डॉ रश्मिलता मिश्रा,डॉ राजश्री जयंती, डॉ मंजू चौहान, डॉ क्षमा कौशिक,डॉ शबनम , डॉ बिंदु सी आर,डॉ ज्योत्स्ना, डॉ इति श्री दास ,डॉ राजश्री रावत ने कविताओं के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।