जालंधर/अरोड़ा – लायंस क्लब जालंधर की 2025-26 की नई टीम की ताजपोशी समारोह स्थानक लायंस भवन लाजपत नगर में प्रधान प्रभजोत सिद्धू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। प्रधान लायंन प्रभजोत सिध्धू को इस दौरान मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वी एम गोयल, गेस्ट ऑफ ऑनर उप गवर्नर1जी एस भाटिया, उप गवर्नर॥ राजीव खोसला, उद्घाटन अधिकारी वी एम सी सी रछपाल सिंह बच्चा जीवी थे।सभी ने प्रधान प्रभजोत सिद्धू व टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस्टालिंग ऑफिसर पास्ट गवर्नर जेबी सिंह चौधरी ने बड़े प्रभावशाली व चिर- परिचित अंदाज में प्रधान प्रभजोत सिद्धू,उप प्रधान अश्विनी मल्होत्रा सतबीर सिंह भाटिया,सचिव परमजीत सैनी,जॉइंट सेक्रेटरी जगन्नाथ सैनी,ट्रेजियर कुलजीत सिंह पीआरओ सुरिंदर सिंह व पूरी टीम को विधिवत रूप से शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा।


मुख्य मेहमान वी एम गोयल ने कहा 321डी में लायंस क्लब जालंधर एक महान क्लब है इसमें प्रधान बनना एक बड़े ही मान और फक्र की बात है ।

इस मौके पर नई टीम को आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व गवर्नरस जसविंदर पाल सिंह,दविंदर पाल अरोड़ा,हरीश बांगा, सभी ने टीम को बधाई दी और सेवा के मेगा प्रोजेक्ट करने के लिए प्रेरित किया।

नवनियुक्त प्रधान प्रभजोत सिद्धू ने कहा कि हम क्लब के सदस्यों के सहयोग से इस साल सेवा के प्रोजेक्टों को नया आयाम देंगे। मंच संचालन पूर्व प्रधान अश्विनी सहगल व मनीष चोपड़ा ने शेरो शायरी के साथ बाखूबी निभाया।

फंक्शन चेयरमैन हरभजन सिंह सैनी ने मुख्य मेहमान व सभी आऐ हूए मेहमानों का स्वागत किया । को चेयरमैन जीपीएस सिद्धू ने सभी सदस्यगण का धन्यवाद किया।प्रथम लायंन लेडी रमनदीप कौर,पूर्व प्रधान सुरेंद्र कौर,रवि मलिक,एमपी सिंह, डाक्टर पीजे एस अनेजा,नरेंद्र भसीन,संजीव मड़िया,दिनेश शर्मा,ऐ के बहल,अरुण वशिष्ट,सेवा सिंह, हर्षवर्धन शर्मा,खुशपाल सिंह, ईजी गुरदीप सिंह,रमेश कुमार कश्यप, मोहित सलूजा,सुधीर कपूर व सिध्धू परिवार ने इस फंक्शन में खासतौर पर शिरकत की। ताजपोशी समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।