जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने जीएनडीयू परीक्षा (मई-जून 2025) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके एक बार फिर संस्थान का नाम रोशन किया है। बीएससी बायोटेक्नोलॉजी सेमेस्टर-II की छात्रा रश्मीत कौर ने 8.69 एसजीपीए के साथ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बीएससी बायोटेक्नोलॉजी सेमेस्टर-IV की छात्रा मातंगी ने 8.77 एसजीपीए प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने दोनों विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट सफलता के लिए बधाई दी और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में बायोटेक्नोलॉजी संकाय के समर्पित प्रयासों की सराहना की। दोनों विद्यार्थियों ने प्राचार्य और शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। बायोटेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्षा डॉ. रेणुका मल्होत्रा, डॉ. संजय शर्मा और प्रो. प्रिंसी ने भी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना की।
