अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने भारत विकास परिषद भवन के स्कूल में स्टेशनरी भेंट की

जालंधर/अरोड़ा- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान ऐली पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में गगनेजा बाल संस्कार केंद्र स्कूल भारत विकास परिषद मुख्य बारदाना बाजार में बच्चों को फल स्वीट्स व स्टेशनरी भेंट की। इस प्रोजेक्ट में प्रधान ऐली पवन कुमार गर्ग ने सहयोग किया। उप गर्वनर प्रथम एनके महेंद्रू ने कहा कि अलायंस क्लब जालंधर समर्पण समाज व मानवता की सेवा के लगातार प्रोजेक्टस कर रहे हैं, युनीक होम में प्रोजेक्ट, फूड फार हंगर, जरूरतमंदों के आंखों के ऑपरेशन, बच्चो को स्टेशनरी काबिले तारीफ है।इस मौके पर उप गर्वनर प्रथम एन के महेंद्रू, पूर्व प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा, सचिव अशोक बजाज, कोषाध्यक्ष संजय भल्ला, राकेश चावला, अमित गर्ग, मोहित सेठ, स्कूल टीचर व बच्चे उपस्थित थे।

Check Also

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने गांव धुलेता का किया दौरा; जमीन विवाद सुलझाया

ग्राम पंचायत धुलेता ने सर्वसम्मति से श्री गुरु रविदास कम्युनिटी हॉल के निर्माण के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *