जालंधर (अरोड़ा) :- युवा प्रतिभाओं को पंख प्रदान करने के उद्देश्य से एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टैलेंट कार्निवाल का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का हार्दिक अभिनंदन स्कूल कोआर्डिनेटर एवं डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा और स्कूल को-कोआर्डिनेटर अरविंदर बेरी द्वारा प्लांटर भेंट कर किया गया। समागम का शुभारंभ मंगलकामना हेतु मंगल तिलक एवं ज्ञान की ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने नवांगन्तुक छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि टैलेंट कार्निवाल के आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में छिपी प्रतिभा एवं रचनात्मकता को एक मंच प्रदान करना है। उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की प्रशंसा की एवं कहा कि प्रत्येक छात्र में अपनी एक अलग प्रतिभा होती है जिसे मंच के माध्यम से निखारा जा सकता है। डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं को अपनी प्रतिभा में निखार लाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया और शैक्षणिक व अशैक्षणिक क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करते हुए निरंतर कुछ नया सीखने एवं अपना सर्वोन्मुखी विकास करने का संदेश दिया। टैलेंट कार्निवाल में कविता उच्चारण, भाषण, रंगोली, मेहंदी, नेल आर्ट, नृत्य, गायन, मोनो एक्टिंग, क्विज, फ्रैश फ्लावर अरेंजमेंट, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, कोलॉज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें लगभग 350 छात्राओं ने प्रतिभागिता की।

कविता उच्चारण, भाषण प्रतियोगिता व मोनो एक्टिंग में निर्णायक की भूमिका डॉ. अंजना भाटिया, कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी एवं डा. ज्योति गोगिया विभागाध्यक्षा हिंदी ने निभाई। कविता उच्चारण में नैंसी ने पहला स्थान, ध्रोनिका ने दूसरा व कशिश पॉल ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में रिद्धम ने पहला स्थान, दिया वैद्य ने दूसरा, जिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। मोनो एक्टिंग में नंदिनी ने पहला एवं जान्वी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एडमेकिंग एवं क्विज प्रतियोगिता में श्रीमती बीनू गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। एडमेकिंग में काली कलूटी ब्यूटी क्वीन ने पहला स्थान प्राप्त किया। क्विज मुकाबले में नेहा ने पहला, इश्नीत कौर ने दूसरा स्थान एवं रिद्धम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फ्रैश फ्लावर अरेंजमेंट, मेहंदी, रंगोली, नेल आर्ट में निर्णायक की भूमिका मुक्ति अरोड़ा, विभागाध्यक्षा कास्मेटोलाजी द्वारा निभाई गई। फ्रैश फ्लावर अरेंजमेंट में सांची ने पहला, नेल आर्ट में एशलीन कौर ने पहला, एकरूप कौर ने दूसरा व कामाक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया। रंगोली में निष्ठा और खुशी ने पहला, मेहंदी मुकाबले में गरिमा ने पहला, प्रिया ने दूसरा, रोज ने तीसरा स्थान हासिल किया। फोटोग्राफी में निर्णायक की भूमिका डॉ. रमा शर्मा ने निभाई जिसने सुषमा ने पहला, गुरबानी कौर ने दूसरा व खुशबू ने तीसरा स्थान हासिल किया। बेस्ट आउट आफ वेस्ट, कोलॉज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग में निर्णायक की भूमिका डॉ. राखी मेहता बीडी विभागाध्यक्षा व नवनीता ने निभाई। पोस्टर मेकिंग में लिजा ने पहला, लवलीन ने दूसरा व नंदिनी शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। बेस्ट आउट आफ वेस्ट में हर्षिता ने पहला, जसकीरत ने दूसरा व निष्ठा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोलाज मेकिंग में खुशी ने पहला, रिद्धम ने दूसरा व पुनीता ने तीसरा स्थआन हासिल किया। गीत मुकाबले में निर्णायक की भूमिका डॉ. प्रेम सागर विभागाध्यक्ष म्यूजिक वोकल एवं श्रीमती अमनप्रीत कौर ने निभाई जिसमें आंचल ने पहला, सहज ने दूसरा व निर्जला, रितिका और कृषिका ने सांझा रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। नृत्य मुकाबले में रिद्धम ने पहला, गिद्दे दियां शौकीना ने दूसरा व दोआबे दीयां जट्टियां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सुकृति ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर कॉलेजिएट स्कूल सैक्शन के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।