जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर इन्वेस्टर ने पी के तलवार की अध्यक्षता में एक स्थानीय होटल में जनरल मीटिंग का आयोजन किया,जिसमें बतौर मुख्य मेहमान रीजन चेयरमैन अश्विनी सहगल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि आज लायंस क्लब जालंधर इन्वेस्टर के आधिकारिक दौरे पर आकर मुझे गर्व और प्रसन्नता हो रही है। यह क्लब अपनी सेवाओं और सामाजिक प्रकल्प-सब समाज सेवा की सच्ची मिसाल हैं। सहगल साहब ने प्रधान पी के तलवार को ऐप्रिशिएट सर्टिफिकेट एंव टीम को लायंस पिन लगाकर सम्मानित किया। सचिव रमेश शर्मा ने सैकट्री सेवा के किए हुए कार्यों की रिपोर्ट पेश की।तलवार साहब ने सभी आए हुए सदस्यगण का धन्यवाद किया। क्लब की तरफ से अश्वनी सहगल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव लांयन रमेश शर्मा,ट्रेजियर लांयन आर के भसीन, पीआरओ वीरेन्द्र चड्डा,लांयन परमजीत सिंह, डाक्टर सुभाष अरोड़ा व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
