पूर्व सांसद सुशील रिंकू आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचे, यात्री सेवा दिवस पर यात्रियों का किया वेलकम

मोदी सरकार यात्रियों की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध – रिंकू
पीएम मोदी के जन्मिदन के मौके पर सुशील रिंकू ने एयरपोर्ट परिसर में पौधारोपण किया

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू का आज आदमपुर एयरपोर्ट पर अफसरों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। आदमपुर एयरपोर्ट निदेशक पुष्पेंद्र कुमार निराला ने सुशील रिंकू का स्वागत किया मौका था यात्री सेवा दिवस कार्यक्रम का। जहां सुशील रिंकू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सुशील रिंकू ने आदमपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों का हाथ मिलाकर स्वागत किया।

यात्री सेवा दिवस के मौके पर आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचे पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी यात्रियों की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू होने से जालंधर समेत समूचे दोआबा के लोगों को बड़ी राहत मिली है। सुशील रिंकू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस मौके पर जालंधर के HMV कॉलेज की छात्रों द्वारा कल्चरल प्रोग्राम पेश किया गया और इसके साथ ही यात्रियों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही जालंधर सिविल अस्पताल की हेल्थ टीम की तरफ से ब्लड कैंप लगाया गया जिसके काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में यात्रियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पुष्पिंदर कुमार निराला (एयरपोर्ट डायरेक्टर) डॉ. सतिंदरजीत सिंह (एसएमओ जालंधर), ममता कंसय (रक्षा संपदा अधिकारी जालंधर कैंट) मौजूद रहे।

Check Also

श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित समागम

डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने लाइट एंड साउंड शो की तैयारियों का लिया जायजाजिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *