जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक नेतृत्व तथा आशीर्वाद से विद्यालय की अंडर-14 बॉयज़ फुटबॉल टीम ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित जालंधर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक नई मिसाल कायम की है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि से पहले टीम ने ज़ोन-3 फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की थी। विद्यालय के प्रिंसिपल यशपाल शर्मा एवं वाइस प्रिंसिपल श्रीमती आरती शोरी भट् ने टीम तथा शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष संजीव गांधी जी को उनके शानदार प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य की प्रतियोगिताओं में निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित दीं। इस उपलब्धि से यह सिद्ध होता है कि एपीजे स्कूल न केवल शिक्षा में, बल्कि खेलों में भी उत्कृष्टता और समर्पण का प्रतीक है।
