Wednesday , 17 September 2025

इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी स्कूल में नन्हें-मुन्नों के लिए क्रिएटिव क्ले क्राफ्ट और फन विद ब्लॉक्स गतिविधियाँ आयोजित

अमृतसर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी स्कूल, ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर व कपूरथला रोड में हाल ही में दो रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता और सीखने की क्षमता को प्रोत्साहित करना था। क्ले क्राफ्ट एक्टिविटी के अंतर्गत एलकेजी और यूकेजी के जिज्ञासु बच्चों ने उत्साहपूर्वक कच्ची मिट्टी से फूल, पौधे, पक्षी, तितलियाँ, छाते और लोकप्रिय कार्टून चरित्रों जैसी सुंदर आकृतियाँ गढ़ीं। इस गतिविधि ने छात्रों को अपनी कल्पनाशीलता दिखाने और साथ ही सूक्ष्म मोटर स्किल्स और कलात्मक अभिव्यक्ति विकसित करने का एक शानदार अवसर प्रदान किया। इसी दौरान प्री-नर्सरी और नर्सरी कक्षाओं के लिए फन विद ब्लॉक्स गतिविधि ने बच्चों को ब्लॉक्स का उपयोग करके विभिन्न आकृतियाँ और वस्तुएँ बनाने का एक रोमांचक मंच प्रदान किया। इनोसेंट हार्ट्स की डायरेक्टर (सीएसआर) डॉ.पलक गुप्ता बौरी ने बताया कि इस तरह की प्रायोगिक गतिविधियाँ न केवल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि समस्या-समाधान की क्षमता और वैचारिक समझ को भी बढ़ाती हैं। इन दोनों गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना, उनकी कल्पनाशक्ति को जागृत करना और उनमें आजीवन सीखने के प्रति प्रेम उत्पन्न करना था।

Check Also

एपीजे कॉलेज और FICCI FLO अमृतसर द्वारा गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन व्यतीत कर रहे युवाओं को स्किल इन्हांसमेंट कार्यक्रम के माध्यम से बनाया गया सशक्त

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर ने प्रिंसिपल डॉ. नीरजा ढींगरा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *