किसानों से मंडियों में धान पूरी तरह सुखाकर लाने की अपील
कहा, कंबाइनों से धान की कटाई सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही करवाई जाए
जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने आज धान के खरीद प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूरी खरीद प्रक्रिया को उचित और व्यवस्थित ढंग से करवाएगा और किसानों को मंडियों में अपनी उपज बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस संबंधी जिला प्रशासकीय परिसर में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार द्वारा इस वर्ष 16 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष खरीद सीजन के दौरान 1082253 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी। उन्होंने संबंधित विभागों एवं खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि मंडियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे तथा खरीद प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं उचित ढंग से संचालित की जाए। डा.अग्रवाल ने बताया कि धान की खरीद के लिए जिले की 79 मंडियों में किसानों की सुविधा हेतु पीने के पानी, बिजली, रोशनी, साफ-सफाई, शौचालय एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित मानकों के अनुसार धान को पूरी तरह सुखाकर मंडियों में लेकर आए ताकि फसल की खरीद बिना किसी परेशानी के हो सके। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे धान की कटाई के लिए रात के समय हार्वेस्टर कंबाइन का प्रयोग न करें तथा कंबाइन से धान की कटाई केवल सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही करें ताकि फसल में नमी की मात्रा न बढ़े। डा.अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को कंबाइन से धान की कटाई के संबंध में निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान की कटाई के दौरान कंबाइनों पर सुपर एस.एम.एस. का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए तथा जिले में कोई भी कंबाइन बिना सुपर एस.एम.एस. के न चले। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में किसानों एवं कंबाइन मालिकों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। पंजाब सरकार द्वारा किसानों की उपज थोक में खरीदने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन धान खरीद सीजन को उचित ढंग से चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। बैठक में डी.एफ.एस.सी हरवीन कौर, जिला मंडी अधिकारी अरविंदर सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी रणधीर सिंह और खरीद एजेंसियों के जिला प्रबंधक भी उपस्थित थे।