एचएमवी में हिन्दी दिवस मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हिन्दी दिवस सफलतापूर्वक मनाया गया। जिसमें विभागीय सदस्यों व छात्राओं ने सफलतापूर्वक भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया एवं अन्य विभागीय सदस्यों पवन कुमारी, डॉ. दीप्ति धीर व छात्राओं को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब भारतीय हैं और हमें भारतीय होने पर गर्व महसूस करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को स्वदेशी बनने, अपनी भाषा को अपनाने और अपने देश भारत को विकास की तरफ ले जाने का संदेश दिया। विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया ने कहा कि हिन्दी भाषा सम्मान की अधिकारिनी है।

इसे प्रयोग में लाकर हमें अपने कत्र्तव्य को निभाना चाहिए तभी हम सच्चे भारतीय कहलाएंगे। इस अवसर पर डॉ. ज्योति गोगिया द्वारा रचित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक हिन्दी की कहानी नुक्कड़ की जुबानी हिन्दी विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी कार्यकारी सदस्यों ने हिन्दी में हस्ताक्षर कर गौरव अनुभव किया तथा हिन्दी भाषा के प्रति अपने मनोभाव व्यक्त किए। छात्राओं द्वारा सभी को राजभाषा बंधन बांध कर अपनी राजभाषा हिन्दी के प्रति स्नेह व सम्मान का भाव रखने व हिन्दी भाषा की रक्षा करने का प्रण लिया गया। इस अवसर पर परिसर में हिन्दी के प्रचार व प्रसार हेतु जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर डॉ. नवरूप, डॉ. वीना अरोड़ा व डा. अंजना भाटिया भी उपस्थित थे।

Check Also

जीएनडीयू परीक्षाओं में एमएससी रसायन विज्ञान के छात्रों का जलवा

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के एमएससी रसायन विज्ञान सेमेस्टर II के छात्रों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *