अमृतसर (प्रदीप) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर के छात्रावास नेह नीड़’ में वेद प्रचार सप्ताह के समापन समारोह पर भव्य वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुदर्शन कपूर, अध्यक्ष, स्थानीय सलाहकार प्रबन्धकर्त्री समिति एवं प्राचार्या डॉ. पुष्पिंदर वालिया मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। कॉलेज प्राचार्या डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने सर्वप्रथम हवन की निर्विध्न समाप्ति पर ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने आर्य समाज के दस नियमों की विस्तृत व्याख्या करते हुए कहा कि युगों-युगान्तरों से वेदों की चली आ रही शाश्वत विद्या को हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए। आपने बताया कि वेद प्रचार सप्ताह के अन्तर्गत महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग, काव्य पाठ, वेद मन्त्रोच्चारण एवं भजन गायन, हवन प्रशिक्षण कार्यशाला, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इंद्रपाल आर्य जी ने अपने संबोधन में नारी सशक्तिकरण में आर्य समाज के योगदान पर प्रकाश डाला और छात्राओं से अपने कार्यों को धर्म के अनुरूप पूरा करने के लिए प्रेरित किया।




इस अवसर पर सुदर्शन कपूर जी ने वेद प्रचार सप्ताह के सफल आयोजन पर कॉलेज प्राचार्या को बधाई देते हुए कहा कि वेद हमारे प्राचीनतम ग्रन्थ हैं। उन्होंने हवन में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि वेद प्रचार सप्ताह में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में कुल 120 छात्राओं द्वारा सहभागिता ली गई, जिसमें से बी.बी.ए सम.5 की वंशिका गुप्ता को काव्य लेखन, बी.एफ.ए अप्लाइड आर्ट सम.1 की गौरिका को पोस्टर मेकिंग, बी.ए सम.1 की प्रभप्रीत कौर को भजन गायन और बी.बी.ए सम.5 की वेदिता कपूर को निबंध लेखन, +1 की जन्नत नेगी को श्लोकोच्चारन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए ₹1000 नगद धनराशि के साथ एवं भाग लेने वाली अन्य विजेता छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार धन राशि आर्य समाज लारेंस रोड़ से अनिल विनायक द्वारा अपने पिता जी की स्मृति में प्रदान की गई थी। इस अवसर पर संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रो. नरेन्द्र कुमार एवं विजय महक ने ’’वेद पढ़ो और पढ़ाया करो’’ भजन का गायन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्थानीय सलाहकार समिति के सदस्य प्यारा लाला सेठ सहित आर्य समाज शक्ति नगर से राकेश मेहरा, आर्य समाज माडल टाउन से कर्नल वेद मित्तर, आर्य समाज पुतलीघर से इंद्रजीत ठुकराल, आर्य समाज लारेंस रोड़ से अनिल विनायक, कृष्ण देव, दीपक महाजन, गौरव तालवाड़, रजनी ओबराय, किरण, बलबीर कौर बेदी तथा डी ए वी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. पल्लवी सेठी सहित आर्य युवती सभा के सभी सदस्य, आफिस बियरर्स, नॉन टीचिंग स्टाफ तथा हॉस्टल की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं। अंत में प्रसाद वितरण के साथ हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ।