जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा हेल्दी फूड एंड ड्रिंक्स पर गतिविधि करवाई गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बदलती जीवनशैली में खानपान में हुए बदलाव और उसके परिणामों से अवगत करवाया और उससे शरीर पर अनेक तरह के दुष्प्रभाव होते हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल ने युवा पीढ़ी को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित किया।


उन्होंने बताया कि खाने में कोई भी कटौती किए बिना वह किस तरह से अपने शरीर को फिट रख सकते हैं। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ओर वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्थान द्वारा करवाए जा रहे प्रयासों का स्वागत किया एवं इसे समय की मांग बताते हुए युना पीढ़ी को जागरूक करने हेतु ऐसे कार्यक्रमों को बार-बार करने पर ज़ोर दिया।