Wednesday , 10 September 2025

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सामाजिक, कल्याण और सुरक्षा क्षेत्रों में सुधार उपायों की पहचान के लिए परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 9 सितंबर को सामाजिक, कल्याण और सुरक्षा क्षेत्रों में सुधार उपायों की पहचान पर एक परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव अनिल मलिक ने की। इस सत्र में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधिमंडलों ने सक्रिय भागीदारी की। यह विचार-विमर्श, मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत सुधारों पर केंद्रित था जिनमें पोषण और ईसीसीई वितरण में सुधार, मिशन शक्ति – महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण को मजबूत करना और मिशन वात्सल्य – बच्चों के समग्र विकास और संरक्षण को सुनिश्चित किए जाने के लक्ष्य रखे गए हैं। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों ने अंतिम छोर तक सेवा पहुंचाने तथा महिला एवं बाल-केंद्रित विकास सुनिश्चित करने के लिए विधायी, नीति, प्रक्रियागत और संस्थागत सुधारों पर बहुमूल्य जानकारी साझा की। इस कार्यशाला के माध्यम से सहयोगात्मक सुधार उपायों और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ‘सबसे पहले महिला एवं बाल-बालिका’ दृष्टिकोण की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

Check Also

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने चौथे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान की तैयारी आरंभ की

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) देश के सभी 1600 जिलों और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *