केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों को हुए नुकसान पर समीक्षा बैठक की

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों को हुए नुकसान पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा और अन्य अधिकारियों के साथ आज दिल्ली में समीक्षा बैठक की।

अति वृष्टि और बादल फटने के कारण राजमार्गों को हुए भारी नुकसान पर दीर्घकालिक और अल्पकालिक दोनों समाधान निकालने पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त और प्रभावित क्षेत्र में तुरंत यातायात शुरु करने के प्रयास पर इस बैठक में चर्चा की गई। साथ ही स्लोप स्थिरीकरण (Slope stabilization) पर स्थायी समाधान के लिए प्रयास करने पर भी चर्चा कर श्री गडकरी जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए।

Check Also

आई.वी. वर्ल्ड स्कूल में जालंधर प्रीमियर लीग की शानदार शुरुआत

जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर जिला ओलंपिक एसोसिएशन और जिला क्रिकेट एसोसिएशन की अगुवाई तथा वासल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *