जालंधर (अरोड़ा) :- चंडीगढ़ ललित कला अकादमी की जालंधर में पहली बार राजेश्वरी कला संगम एवं डॉ सत्यपॉल आर्ट गैलरी विरसा विहार के संयुक्त सौजन्य से लगी वार्षिक कला प्रदर्शनी अब 15 सितंबर तक कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।





एपीजे एजुकेशन जालंधर की निदेशक डॉ सुचरिता शर्मा ने बताया कि बाढ़ की विकट परिस्थिति के कारण कलाप्रेमी प्रदर्शनी तक पहुंच नहीं पाए,कला के विभिन्न दिव्य रूपों को कलाप्रेमियों तक पहुंचाने के लिए चंडीगढ़ ललित कला अकादमी, एपीजे एजुकेशन एवं डॉ सत्यपाल आर्ट गैलरी विरसा विहार ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि अब यह कला प्रदर्शनी कला प्रेमियों के लिए 15 सितंबर तक खुली रहेगी।