जालंधर (अरोड़ा) :- संगीत, साहित्य, ललित कला, नाटक और नृत्य श्रेणियों के अंतर्गत 28 से 30 अगस्त, 2025 तक डीएवी कॉलेज जालंधर द्वारा ‘प्रतिभा खोज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ पवित्र गायत्री मंत्रों एवं डीएवी गान के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डा. राजेश कुमार शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने डीएवी कॉलेज जालंधर की कलात्मक गतिविधियों के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह, बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह और पंजाबी सूफी गायक हंस राज हंस ने कॉलेज के इसी सभागार के मंच से अपनी संगीत गतिविधियों की शुरुआत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उन्हीं की तरह इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र भी अपनी कलात्मक प्रतिभा द्वारा डीएवी का नाम रोशन करेंगे। विद्यार्थियों ने सभी कलात्मक श्रेणियों में बड़ी गिनती में बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की। गायन श्रेणी में प्रतिष्ठा शर्मा (बीएफएसटी-II), चित्रकला में मन्नत (बीसीए-I), मेहंदी में निधि सैनी (बीकॉम-III), स्केचिंग में विशाली (बीए-I), कविता पाठ में भवनीत सिंह (बीए-II), भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान शर्मा (बीए-III), प्रश्नोत्तरी में अल्पेश यादव (बीए-III), स्किट टीम में तुषार चड्ढा (बीकॉम-II) एवं गुरजोत सिंह (बीबीए-l), मोनो एक्टिंग में आदित्य (बीकॉम एफएस-I), भांगड़ा (एकल) में गुरसिमर सिंह (बीबीए-III) तथा गिद्दा (एकल) में खुशनूर (बीकॉम-III) ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। कार्यक्रम के समापन समारोह में प्राचार्य डा. राजेश कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा तीन दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डीन ईएमए डा. राजन शर्मा, डा. मानव अग्रवाल और डा. पुनीत पुरी सहित समूची ईएमए टीम को बधाई देते हुए आगामी यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में डीन ईएमए डॉ. राजन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. कुँवर राजीव (सीनियर वाइस प्रिंसिपल), प्रो. सोनिका धानिया (वाइस प्रिंसिपल), डॉ. पुनीत पुरी (स्टाफ सेक्रेटरी), प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, डॉ. एस.के. खुराना, डॉ. निश्चे बहल, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. दिनेश अरोड़ा, प्रो. मनीष अरोड़ा, प्रो. संदीपना शर्मा, डॉ. मीनाक्षी सिद्धू, डॉ. कंवलजीत सिंह, डॉ. राज कुमार, प्रो. पूजा शर्मा, डॉ. कोमल सोनी, डॉ. बलविंदर सिंह, प्रो. सरुचि काटला, डॉ. राज किरपाल, डॉ. हिना अरोड़ा, डॉ. मनप्रीत कौर, डॉ. ऋचा नंगला, श्वेता (पुस्तकालयाध्यक्षा), प्रो. गगन मदान, प्रो. रीना, प्रो. आशिमा, प्रो. परवीन लता और बड़ी।
