जालंधर (अजय छाबड़ा) :- हॉल ही में दिनांक 30 अगस्त को सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, नज़दीक एनआईटी में ग्रुप एवं रेडियो मिर्ची द्वारा टीचर्स टैलेंट हंट करवाया गया। कार्यक्रम में सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न कॉलेज शखाओं के अध्यापकों ने अपना टैलेंट पेश किया जिसमें उनके द्वारा पंजाबी, बॉलीवुड गीत, डांस, गिद्दा, भंगड़ा, कविताएं, मॉडलिंग पेश की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अध्यापकों को उनके दिनचर्या से राहत देकर उनको ख़ास महसूस करवाना था। कार्यक्रम में ग्रुप ऑफ कॉलेज एम. डी मनहर अरोड़ा, एस.सी. शर्मा (डायरेक्टर लॉ कॉलेज), एवं रेडियो मिर्ची से आर.जे उर्वी, खास तौर पर उपस्तित थे।








जिनका स्वागत ग्रुप छात्रों एवं स्टाफ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की ख़ास बात ये थी कि अध्यापको को छात्रों द्वारा जज करना था, इसके साथ आर.जे उर्वी द्वारा अध्यापकों के साथ विभिन्न प्रकार की खेल, टॉंगटविस्टर, चुनौतियाँ दी गई, जिनका आनंद अध्यापकों एवं छात्रों ने मिल कर लिया। अध्यापकों की परफॉर्मेंस के पश्चात द्वारा आर.जे उर्वी एवं छात्रों द्वारा परिणाम निकाले गए जिसमे मिस रिंका ने प्रथम स्थान, मिस कृतिका ने दूसरा स्थान, और संदीप सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को रेडियो मिर्ची द्वारा इनाम बांटे गए।




अंत में ग्रुप कॉलेज एम. डी मनहर अरोड़ा एवं एस.सी. शर्मा (डायरेक्टर लॉ कॉलेज) एवं समूह स्टाफ ने रेडियो मिर्ची की पूरी टीम को सन्मान चीन दे उनका धन्यवाद किया।