जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर के स्नातकोत्तर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने जीएनडीयू परीक्षा (मई-जून 2025) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार फिर संस्थान का नाम रोशन किया है। एमएजेएमसी अंतिम वर्ष के छात्र अर्शदीप सिंह ने 7.93 सीजीपीए के साथ विश्वविद्यालय में मेरिट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमएजेएमसी प्रथम वर्ष के छात्र आनंद कुमार ने 8 एसजीपीए के साथ मेरिट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने दोनों छात्रों को उनकी उत्कृष्ट सफलता के लिए बधाई दी और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में एमएजेएमसी संकाय के समर्पित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग कॉलेज के सबसे गतिशील विभागों में से एक है, जो न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए बल्कि अपने छात्रों के समग्र विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. मीनाक्षी सिद्धू, प्रोफेसर सुशांत भारद्वाज, प्रोफेसर सदानंद मेहता, प्रोफेसर सलोनी सैनी और प्रोफेसर शमा अग्रवाल ने भी अर्शदीप सिंह और आनंद कुमार को हार्दिक बधाई दी, उनकी दृढ़ता और कड़ी मेहनत की सराहना की और उनके भविष्य के सभी प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना की।
