Wednesday , 22 October 2025

कैबिनेट मंत्री ने बाढ़ संकट के दौरान पंजाब को नजरअंदाज करने के लिए केंद्र की निंदा की

कहा, राज्य सरकार लोगों के साथ मजबूती से खड़ी, राहत और बचाव कार्य बना रही यकीनी

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज बाढ़ की प्राकृतिक आपदा के दौरान पंजाब को वित्तीय सहायता न देने के लिए केंद्र सरकार की सख्त आलोचना की। सर्किट हाउस जलंधर में मीडिया को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज जब पूरा राज्य भयानक बाढ़ की मार झेल रहा है, केंद्र ने इस संकट की घड़ी में पंजाब की सहायता के लिए अब तक किसी विशेष राहत पैकेज का ऐलान नहीं किया। भगत ने केंद्र की उदासीनता को ‘दुर्भाग्यपूर्ण ’ करार देते हुए कहा कि केंद्र ने उस तबाही के प्रति आंखें मूंद ली है, जिसके कारण संपत्ति एवं जानों का भारी नुक्सान हुआ है। इस मौके पर उनके साथ जिला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह और सीनियर ‘आप’ नेता नितिन कोहली, दिनेश ढल्ल एवं राजविंदर कौर थियाड़ा भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रभावितों को राहत प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि पूरा मंत्रिमंडल, विधायक और पार्टी नेता व्यक्तिगत तौर पर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके राहत कार्यों की निगरानी एवं लोगों की मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में व्यापक बचाव कार्यों के साथ-साथ राहत कैंप पहले ही कार्यशील हैं। भगत ने लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और भरोसा दिया कि पंजाब इस आपदा से दृढ़ता एवं एकजुटता के साथ उभर आएगा। उन्होंने जालंधर शहर में वर्षा के पानी की तेजी से निकासी करके सामान्य स्थिति बहाल करने के स्थानीय अथॉरिटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

Check Also

सीजीएसटी फरीदाबाद ने विशेष अभियान 5.0 के तहत आयोजित किया मेगा ई-वेस्ट निस्तारण ड्राइव

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- सीजीएसटी पंचकूला जोन के अंतर्गत सीजीएसटी फरीदाबाद आयुक्तालय द्वारा चल रहे विशेष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *