चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, पंचकूला — जो नगर के केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों तथा बैंकों की संयुक्त समिति है और राजभाषा कार्यान्वयन के लिए कार्यरत है — की वर्ष 2025-26 की प्रथम छमाही बैठक का आयोजन पंचकूला में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सुश्री कोमल जगपाल, प्रधान आयकर आयुक्त, पंचकूला ने की तथा राजभाषा विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक श्री कुमार पाल शर्मा ने प्रतिनिधित्व किया। बैठक में नगर के विभिन्न सदस्य कार्यालयों के 84 अध्यक्षों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के दौरान नगर स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में आयोजित प्रतियोगिताओं के 57 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री कुमार पाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कंठ, कलम और कंप्यूटर के माध्यम से राजभाषा की प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है। अध्यक्षीय संबोधन में सुश्री कोमल जगपाल ने सभी कार्यालय अध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन के सुचारू और सार्थक प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने आसान हिंदी तथा मिश्रित भाषा के प्रयोग द्वारा राजभाषा लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। अंत में समिति सचिव ने सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
