Wednesday , 15 October 2025

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के बॉटनी विभाग की कश्यप बॉटनिकल सोसाइटी द्वारा विस्तार गतिविधि

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के बॉटनी विभाग की कश्यप बॉटनिकल सोसाइटी द्वारा एक विस्तार गतिविधि आयोजित की गई। इस गतिविधि के अंतर्गत, दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज, जालंधर के बीएएमएस और एमडी के पचास छात्रों ने डी.ए.वी. कॉलेज के बॉटनी विभाग में हर्बल गार्डन और हर्बेरियम का दौरा किया। छात्रों के साथ दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज, जालंधर के द्रव्यगुण विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. अमृता शर्मा भी थीं।

डॉ. कोमल अरोड़ा (विभागाध्यक्ष, बॉटनी विभाग) ने छात्रों से बातचीत की और शैक्षिक सहयोग प्रदान करने के लिए प्राचार्यों – डॉ. राजेश कुमार (डी.ए.वी. कॉलेज) और डॉ. चंद्रशेखर शर्मा (दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज) के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. लवलीन (प्रभारी, कश्यप बॉटनिकल सोसाइटी) और डॉ. सपना शर्मा (सहायक प्रोफेसर, बॉटनी विभाग) द्वारा छात्रों को क्रमशः बगीचे में उगने वाली विभिन्न जड़ी-बूटियों के औषधीय उपयोगों के साथ-साथ हर्बेरियम शीट तैयार करने की तकनीकों से अवगत कराया गया। उन्हें डिजिटल हर्बेरियम सुविधा और परिसर के पौधों की क्यूआर कोडिंग के बारे में भी जानकारी दी गई।

Check Also

एम.जी.एन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर में 51वां वार्षिक एथलेटिक मीट

जालंधर (अरोड़ा) :- एम.जी.एन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर में दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *