चंडीगढ़ ललित कला अकादमी पहली बार जालंधर में राजेश्वरी कला संगम एवं डॉ सत्यपॉल आर्ट गैलरी विरसा विहार के संयुक्त सौजन्य से लगाने जा रही है वार्षिक कला प्रदर्शनी

जालंधर (अरोड़ा) :- चंडीगढ़ ललित कला अकादमी राजेश्वरी कला संगम एवं डॉ सत्यपॉल आर्ट गैलरी विरसा विहार के संयुक्त सौजन्य से पहली बार अपनी वार्षिक कला-प्रदर्शनी जालंधर में एक सप्ताह के लिए लगाने जा रही है। एपीजे एजुकेशन की निदेशक डॉ सुचरिता शर्मा ने बताया कि एपीजे एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपॉल जी ललित कलाओं के विकास को लेकर बहुत ही संवेदनशील थे और उनका प्रयास इन कलाओं को जन-जन तक पहुंचाना था।आज उनकी सुपुत्री सुषमा पाल बर्लिया जोकि एपीजे एजुकेशन एवं एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप की अध्यक्ष हैं तथा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के चांसलर पद को सुशोभित कर रही है वह भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए हमेशा से ही भारत की ललित कलाओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है और इस कला प्रदर्शनी का आयोजन भी उन्हीं की प्रेरणा,प्रोत्साहन एवं दूरदर्शिता का परिणाम है। चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के अध्यक्ष भीम मल्होत्रा एवं एपीजे एजुकेशन जालंधर की निदेशक डॉ सुचरिता शर्मा ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन 30 अगस्त 2025 को दोपहर 3:30 बजे धनप्रीत कौर(IPS) कमीश्नर ऑफ़ पुलिस जालंधर अपने कर कमलों से करेंगी। चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के अध्यक्ष भीम मल्होत्रा एवं एपीजे एजुकेशन जालंधर की निदेशक डॉ सुचरिता शर्मा ने बताया कि यह कला प्रदर्शनी ट्राइसिटी यानी चंडीगढ़,मोहाली एवं पंचकूला के वरिष्ठ एवं युवा कलाकारों की कलाकृतियों के सुमेल से विशिष्ट रूप में उभरकर सामने आएगी। उन्होंने बताया कि इस कला प्रदर्शनी में कला के विविध रूपों पेंटिंग्स, स्कल्पचर्स, डिजीटल आर्ट,ग्राफिक प्रिंट्स, फोटोग्राफी का आनंद कला प्रेमी ले सकेंगे, उन्होंने कहा कि इन कलाकृतियों के माध्यम से जहां एक तरफ प्रकृति की छटा बिखरेगी वहां दूसरी तरफ समसामयिक मुद्दों को भी कलाकार अपनी कलाकृतियों के माध्यम से अभिव्यक्त करने का प्रयास करेंगे और विशेष रूप से जालंधर के कला प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरी अवसर होगा जब वह कला के विभिन्न रूपों की प्रदर्शनी एक ही छत के नीचे देख सकेंगे। 30 अगस्त 2025 से शुरू हुई यह कला प्रदर्शनी 6 सितंबर 2025 तक सुबह 11:00 से शाम 7:00 तक कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा करवाई गई प्रतियोगिता पंजाबी पहरावे में भाग लेते हुए हासिल किया तृतीय स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के जालंधर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *