जालंधर 25 अगस्त (अरोड़ा): जालंधर के जिलाधीश डॉ हिमांशु अग्रवाल ने पूरे राज्य में हो रही बारिश को मद्देनजर रखते हुए जालंधर के सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में 26 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित कर दिया है।

जानकारी देते हुए डॉ हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जैसा कि आप जानते हैं कि पूरे पंजाब में बारिश हो रही है तथा आने वाले समय में और भी बारिश की संभावना बनी हुई है। जिस कारण स्कूलों में आने जाने के लिए बच्चों तथा स्कूल स्टाफ को स्कूल में आना तथा जाना मुश्किल हो गया है। जिसको देखते हुए मैं डॉ हिमांशु अग्रवाल जिला मेजिस्ट्रेट जालंधर यह घोषणा करता हूं कि उपरोक्त हालातों को देखते हुए जिले के सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल 26 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे।