Wednesday , 26 November 2025

स्व. श्रीमती कृष्ण ढल जी की 9वीं पुण्यतिथि पर विशाल लंगर का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- आज स्वर्गीय श्रीमती कृष्ण ढल जी की 9वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हल्का इंचार्ज नॉर्थ श्री दिनेश ढल ने अपने कार्यालय में विशाल लंगर का आयोजन किया। इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग और शुभचिंतक उपस्थित हुए।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, मेयर वनीत धीर, नितिन कोहली (हल्का इंचार्ज सेंट्रल), राजिंद्र कौर (हल्का इंचार्ज कैंट) विशेष रूप से उपस्थित रहे। परिवार की ओर से पार्षद अमित ढल, पंकज ढल, बॉबी ढल, रिंकू ढल, राजन ढल, बालकृष्ण ढल, हंसराज ढल, पार्थ ढल, लक्ष्य ढल, युग ढल, समर ढल, गौरव ढल, नवदीप मैदाने डी समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


इसके साथ ही कई वरिष्ठ नेता, पार्षद और शहर के बुद्धिजीवी वर्ग ने भी शिरकत की। इनमें कीमती भगत, भारत भूषण, महेश गर्ग, अजय बल्लू, पार्षद जागीर सिंह, कुलदीप लुबना, हितेश गरेवाल, अविनाश मानक, जतिंद्र जिंद, चरणजीत, अमित शर्मा मोंटी, अमित तलवार, अजय चोपड़ा, प्रभपाल सिंह, विजय भाटिया, देसराज जस्सल, बलदेव बॉबी, विशाल गुप्ता, रवि शर्मा, प्रदीप तुली, इंद्रजीत सिंह, दीपक शारदा, हरमिंदर कौर, जगदीश सम्राय, सौरभ सेठ, तेजवीर, पुनीत वडेरा, अशोक पलटा, अश्वनी टीटू, राजिंद्र राजा, मिंटू सेठ, सुरजीत फौजी, मन्ना, अकबर अली, सुमित कालिया, नीशू नायर, हैप्पी, राहुल, बबल, प्रिंस शर्मा, राजकुमार शर्मा, बॉबी हांडा समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्व. श्रीमती कृष्ण ढल जी की पुण्य स्मृति को नमन किया और उनके आदर्शों को याद करते हुए समाज सेवा और एकता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Check Also

‘ਐਨ ਸੀ ਸੀ ਡੇ’ ਦੀਆਂ ਰੌਣਕਾਂ — ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਗਰੁੱਪ ਐਨ ਸੀ ਸੀ ਦੇ ਕੈਡਟਾਂ ਵੱਲੋਂ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਜਸ਼ਨ

ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ (ਪ੍ਰਦੀਪ) :- ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਗਰੁੱਪ ਐਨ ਸੀ ਸੀ ਦੇ ਕੈਡਟਾਂ ਵੱਲੋਂ ਬੇਮਿਸਾਲ ਜੋਸ਼, ਦੇਸ਼-ਭਗਤੀ ਦੀ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *