पंजाब सरकार राज्य को रंगला और हरा-भरा बनाने के लिए वचनबद्ध: मोहिंदर भगत

ज़िला स्तरीय वन महोत्सव में की शिरकत, ‘एक व्यक्ति, एक वृक्ष’ के मंत्र को लागू करने का आह्वान किया कहा ,पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को प्रकृति से जुड़ने की जरूरत ज़िला स्तरीय वन महोत्सव समारोह के दौरान एक मिनट में 2 हज़ार पौधे लगाए

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज ज़िला स्तरीय वन महोत्सव के दौरान पौधे लगा कर लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान सीनियर आप नेता राजविंदर कौर थियाडा और नितिन कोहली भी मौजूद थे। वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग ने वर्ल्ड स्कूल में आयोजित ज़िला स्तरीय वन महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को रंगला और हरा-भरा पंजाब बनाने के लिए वचनबद्ध है और पंजाब में हरियाली बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि मानसून सीजन के दौरान जालंधर जिले में 3 लाख 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके तहत 90 प्रतिशत से अधिक पौधे लगाने का कार्य पूरा हो चुका है।

मानव जीवन में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भगत ने कहा कि मानव जीवन जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही पर्यावरण भी महत्वपूर्ण है और इसे बचाने के लिए सभी को प्रकृति से जुड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वृक्षों के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास का वातावरण जितना हरा-भरा और स्वस्थ होगा, हम उतना ही बेहतर और गुणवत्तापूर्ण जीवन जी पाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित लोगों से ‘एक व्यक्ति एक वृक्ष’ के मंत्र पर चलने का आह्वान किया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। आने वाली पीढ़ियों के लिए हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए भगत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। कैबिनेट मंत्री ने इस पहल के लिए स्कूल प्रबंधन की भी सराहना की। इस दौरान स्कूल के छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संदेश पर आधारित गीत, नुक्कड़ नाटक और अन्य प्रस्तुतियां भी दी गई। इससे पहले, जिला स्तरीय वन महोत्सव के दौरान स्कूल परिसर में एक मिनट में 2 हज़ार पौधे भी लगाए गए, जिनमें औषधीय, फलदार और फूलदार पौधे शामिल है। इसके साथ ही, एक नानक बगीची भी लगाई गई, जो मिया वाकी तकनीक के आधार पर विकसित की जाएगी। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी जरनैल सिंह बाठ, वन रेंज अधिकारी हरगुरनेक सिंह रंधावा, वासल एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, सी.ई.ओ. राघव वासल, स्कूल के निदेशक प्रिंसिपल एस. चौहान, अध्यापक व अन्य स्टाफ सदस्य तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Check Also

स्व. श्रीमती कृष्ण ढल जी की 9वीं पुण्यतिथि पर विशाल लंगर का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- आज स्वर्गीय श्रीमती कृष्ण ढल जी की 9वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *