एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ एपीजे टैलेंट कार्निवल 2025 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर ने बहुप्रतीक्षित टैलेंट कार्निवल 2025 का बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजन किया। इस रंगारंग उत्सव के पहले दिन की शुरुआत विभिन्न गैर-मंच प्रतियोगिताओं के साथ हुई, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता और कलात्मक प्रस्तुति सामने आई।प्रथम वर्ष के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने आन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, फोटोग्राफी, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, क्विज, भाषण और कविता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रत्येक प्रतियोगिता ने छात्रों की कल्पनाशीलता, नए विचारों और कलात्मक कौशल को प्रदर्शित किया, जिसने आने वाले दिनों के लिए एक प्रेरक वातावरण तैयार किया। टैलेंट कार्निवल के दूसरे दिन गायन,वादन, नृत्य एवं थिएटर एवं क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।डॉ. नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, कि टैलेंट कार्निवल केवल प्रतिभा प्रदर्शन का एक मंच ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की छिपी क्षमता को उजागर करने का भी एक माध्यम है;उन्होंने कहा एपीजे कॉलेज तो मानो कला का वह समुद्र है जिसमें प्रतिवर्ष विभिन्न कलाओं में निष्णात नए हीरे जवाहरात आते रहते हैं और इस कला रूपी समुंद्र की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं।

हमारे नए विद्यार्थियों को इतने आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ भाग लेते देखना अत्यंत हर्ष का विषय है,ये गतिविधियाँ न केवल उनके कौशल को निखारती हैं, बल्कि उनमें प्रस्तुति और अनुशासन जैसे गुणों का भी संचार करती हैं, जो उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेंगे।” छात्रों द्वारा अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से परिसर उत्साह और उमंग से गूंज उठा, जिसने टैलेंट कार्निवल 2025 को यादगार बना दिया। संगीत गायन में निर्णायक की भूमिका डॉ अमिता मिश्रा, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से डॉ विवेक वर्मा डॉ सुमित सिंह, म्यूजिक इंस्ट्रूमैंटल में निर्णायक की भूमिका डॉ अमिता मिश्रा, डॉ विवेक वर्मा डॉ सुमित सिंह एवं मैडम स्वीटी सिडाना तथा नृत्य की प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ संतोष व्यास,मैडम स्वीटी, श्री विल्ली सिडाना तथा थियेटर में निर्णायक की भूमिका श्री क्रांति पाल एवं श्री अमनदीप सिंह ने निभाई। साहित्यिक,फाइन आर्ट्स एवं होम साइंस की प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका अपने-अपने क्षेत्र में सिद्धहस्त कॉलेज के टीचर्स ने निभाई। टैलेंट कार्निवल 2025 में मैडम अनुराधा,मैडम चेतना एवं मैडम परिधि तुली ने श्रेष्ठ मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।एपीजे टैलेंट कार्निवल 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए डॉ ढींगरा ने कार्यक्रम प्रभारी एवं कॉलेज के कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ अरूण मिश्रा, डॉ अमिता मिश्रा, डॉ मोनिका आनंद एवं डॉ पायल अरोड़ा के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे इसी तरह से अन्य कार्यक्रमों का भी कॉलेज में सफलतापूर्वक आयोजन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे।

Check Also

स्वतंत्रता की गुजः आरत की शाश्वत आत्मा को श्रद्‌धांजति

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल राष्ट्र प्रेम को पोषित करता है और युवा मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *