स्कूली बच्चों को सरकारी कार्यालयों की कार्यशैली और सेवाओं की दी गई जानकारी: डिप्टी कमिश्नर ‘चेतना’ परियोजना के तहत छात्रों को जीवन रक्षक कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा
जालंधर (अरोड़ा) :- स्कूली छात्रों को सरकारी विभागों की कार्यशैली से अवगत कराने हेतु अनूठी पहल ‘चेतना विद्यार्थी यात्रा’ के तहत, जिला प्रशासन ने शुक्रवार को 6 सरकारी स्कूलों के 150 छात्रों को विभिन्न सरकारी विभागों के दफ्तरों का दौरा करवाया। इस दौरे से पहले, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने जिला प्रशासकीय परिसर में छात्रों को संबोधित करते हुए उनसे इस शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली और सेवाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का आह्वान किया, ताकि भविष्य में जब भी उन्हें या उनके परिवार के सदस्यों को सरकारी काम के लिए किसी कार्यालय में जाना पड़े, तो उन्हें प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और वे बिना किसी बाधा के अपना काम करवा सकें। डा. अग्रवाल ने विद्यार्थियों से चेतना शैक्षिक भ्रमण के दौरान प्राप्त अनुभव को अपने सहपाठियों और अभिभावकों के साथ सांझा करने और इस संबंध में प्रशासन को फीडबैक देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा दिए गए सुझावों को स्कूली बच्चों के लिए इस शैक्षिक भ्रमण को और अधिक लाभदायक बनाने तथा विभागीय कार्यशैली में सुधार लाने के लिए शामिल किया जाएगा। युवाओं को रचनात्मक अवसर प्रदान करने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए, डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह पहल, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को बिना किताबों के और स्कूलों के बाहर भी सीखने का अवसर दिया जा रहा है, आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।


उन्होंने बताया कि आज 6 विभिन्न सरकारी स्कूलों के 150 विद्यार्थियों को 25-25 के बैच में विभिन्न सरकारी दफ्तरों में ले जाया गया, जिनमें डी.सी. दफ्तर, एस.डी.एम. दफ्तर जालंधर-1, आर.टी.ओ. कार्यालय, रोजगार विभाग, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, एस.बी.आई. बैंक, सीपी कार्यालय, एसएसपी कार्यालय, सेवा केंद्र, सब रजिस्ट्रार कार्यालय शामिल थे, जहां उन्हें सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली और सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आने वाले दिनों में 14 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को भी ‘चेतना’ परियोजना के तहत जीवन रक्षक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि बहुमूल्य जीवन बचाया जा सके। उल्लेखनीय है कि जिन सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को आज ‘चेतना विद्यार्थी भ्रमण’ करवाया गया, उनमें सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल,, लाडोवाली रोड, राजकीय मॉडल माध्यमिक शिक्षा लाडोवाली रोड, स्कूल ऑफ एमिनेंस लाडोवाली रोड, स्कूल ऑफ एमिनेंस मॉडल टाउन, राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल आबादपुरा और राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल नेहरू गार्डन शामिल है। छात्राओं ने जिला प्रशासन द्वारा की गई इस पहल की सराहना की और कहा कि इस भ्रमण के माध्यम से उन्हें सरकारी कार्यालय की कार्यप्रणाली के बारे में बहुत कुछ जानने का अवसर मिला है, जिसे वे अपने सहकर्मियों और परिवारजनों के साथ भी सांझा करेंगी। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुरजीत लाल के अलावा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।