एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में लॉर्ड स्वराज पॉल को दी गई श्रद्धांजलि

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में एपीजे एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाल जी के छोटे भाई

जालंधर (अरोड़ा) :- दिवंगत लॉर्ड स्वराज पाल जी को श्रद्धांजलि दी गई। डॉ नीरजा ढींगरा ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कि कहा कि लॉर्ड स्वराज पॉल जी एक भारतीय मूल के, ब्रिटिश आधारित दिग्गज उद्योगपति, समाजसेवी और लेबर राजनीतिज्ञ थे। 1996 में वे एक लाइफ पीयर बने, वे सिटी ऑफ़ वेस्टमिनिस्टर में बैरन पॉल की उपाधि के साथ मालेबन के हाउज़ ऑफ़ लॉर्ड्स में बैठे. उन्होंने कहा कि लॉर्ड स्वराज पॉल जी संवेदनशील व्यक्तित्व होने के नाते समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे और हमेशा एपीजे परिवार के लिए एक सफल मार्गदर्शक बने रहे, उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की है।

डॉ ढींगरा ने कहा कि लॉर्ड स्वराज पॉल का एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के प्रति विशेष लगाव था और वह हमेशा ललित कलाओं के क्षेत्र में इसकी निरंतर प्रगति देखकर प्रसन्न होते थे। उन्होंने कहा कि चाहे आज वह शारीरिक रूप में हमारे पास नहीं है पर उनके द्वारा दिए गए आशीष हमेशा कॉलेज को प्रगति पथ पर बढ़ने के लिए दिशा प्रदान करते रहेंगे।

Check Also

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने महिला अधिकारों पर नाट्य प्रस्तुति “आज़ाद औरत” का मंचन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के शाहपुर कैंपस में स्थित सरदारनी मंजीत कौर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *