जालंधर/परवीन – जालंधर स्थित शक्ति पार्क मंदिर तथा मुक्तेश्वर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया।पूरे दिन श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के भजन-कीर्तन में लीन रहे। विशेष संकीर्तन एवं पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पंडित मनोज शास्त्री जी ने किया। उनके द्वारा कराए गए मंत्रोच्चारण और कथा-प्रवचन से वातावरण भक्तिमय हो गया।

रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के पावन क्षण का उल्लासपूर्वक स्वागत किया गया और प्रसाद वितरण कर भक्तों ने आनंद लिया।