अमृतसर (प्रदीप) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन महाविद्यालय में देशभक्ति के जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सूबेदार राजेंद्र सिंह, जूनियर कमीशन अधिकारी, 9 पंजाब बटालियन, एनसीसी, अमृतसर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। हवलदार एस. निवासुलु इस समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह का आरम्भ राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं राष्ट्रीय गान की मधुर ध्वनि के साथ हुआ, तत्पश्चात् नशा मुक्त भारत अभियान’ शपथ ग्रहण की गई। कार्यक्रम में स्पोर्ट्स विभाग की छात्राओं सहित एन सी सी यूनिट, एन एस एस यूनिट तथा होस्टल की छात्राओं द्वारा सलामी दी गई। उल्लेखनीय है कि देश की 79वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के विशेष अवसर पर देशभक्ति से सराबोर आजाद भारत नामक एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। प्राचार्य डॉ॰ पुष्पिंदर वालिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत एक पौधा देकर किया और इस महत्वपूर्ण अवसर पर कॉलेज के स्टॉफ सदस्यों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्दीधारी हमारे सैनिक वास्तव में हमारा गौरव हैं। वे साहस, प्रतिबद्धता और देशभक्ति की जीवंत प्रतिमूर्ति हैं। हर दिन, वे अटूट समर्पण के साथ हमारी सीमाओं की रक्षा और हमारी शांति की रक्षा करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर को याद करते हुए डॉ. वालिया ने कहा कि ऐसे अभियान इस बात के प्रमाण हैं कि बहादुरी केवल शब्दों में नहीं, बल्कि हमारे सैनिकों के अनुशासन और कर्म में निहित है। मुख्य अतिथि सूबेदार राजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के हाथों में है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने समर्पण को अटूट रखें और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता आजीवन बनाए रखें। सुदर्शन कपूर अध्यक्ष स्थानीय प्रबंधकर्त्री समिति ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने वक्तव्य में युवाओं से ईमानदारी और निष्ठा के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गयाI प्रों. सुमेरा ने कुशल मंच का संचालन किया। इस समारोह में महाविद्यालय के टीचिंग एवं नॉन टीचिंग विभाग के सदस्यों सहित विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
