बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन द्वारा यूनिचार्म ग्रुप के सहयोग से महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर एक शिविर का आयोजन

अमृतसर (प्रदीप) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन ने 6 अगस्त, 2025 को यूनिचार्म ग्रुप के सहयोग से महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर एक शिविर आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूकता बढ़ाना और छात्राओं एवं सदस्यों को शिक्षित करना था। इस शिविर में इंटरैक्टिव सत्र और महिला अंतरंग स्वच्छता से संबंधित 2250 उत्पादों का वितरण शामिल था, जिससे महिला स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए व्यावहारिक ज्ञान और सहायता सुनिश्चित हुई। प्राचार्या डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने इस सहयोगात्मक प्रयास की सराहना की और कहा कि कॉलेज को छात्राओं के बीच आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यूनिचार्म ग्रुप के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि इस पहल ने न केवल युवतियों को सशक्त बनाया, बल्कि एक मजबूत और स्वस्थ समुदाय के निर्माण में भी योगदान दिया। उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है जो कल्याण और जागरूकता को बढ़ावा देते हैं। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी सुरभि सेठी और डॉ. निधि अग्रवाल, एनएसएस समिति की सदस्य बिन्नी शर्मा और सुमेरा नारंग भी शिविर में उपस्थित रहीं।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एंटी रैगिंग सैल द्वारा मनाया गया एंटी रैगिंग वीक

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर सदा ही अपने विद्यार्थियो को सामाजिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *