पंजाब सरकार ने लैंड पूलिंग योजना वापिस लेकर किसानों के अधिकारों की रक्षा की : अमृतपाल सिंह

जालंधर (अरोड़ा) :- जिला योजना कमेटी जालंधर के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने पंजाब सरकार द्वारा लैंड पूलिंग योजना वापस लेने के फैसले का स्वागत किया और इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया। मृतपाल सिंह ने कहा कि मान सरकार और पिछली किसान विरोधी सरकारों में यही असली अंतर है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें भू-माफियाओं और बड़े कॉर्पोरेट बिल्डरों के आगे झुकती थी, लेकिन हमारी मान सरकार जनता की आवाज सुनती है और उनकी सुरक्षा के लिए कड़े फैसले लेती है। उन्होंने कहा कि इस योजना को वापिस लेने से यह स्पष्ट संदेश गया है कि विकास के नाम पर किसानों की जमीन लूटने का दौर अब खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान अपनी एक इंच जमीन भी जबरन नहीं देगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब जनता का है, न कि चंद भ्रष्ट मुनाफाखोरों का। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में पंजाब का हर विकास पारदर्शिता, न्याय और सभी हितधारकों की सहमति पर आधारित होगा, ताकि किसान राज्य की प्रगति में योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि यह फैसला किसानों की जीत है और लूट पर पलने वालों की करारी हार। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के संसाधन सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को नहीं बेचे जाएंगे।

Check Also

सिरसा में नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण और समाज में मीडिया की भूमिका पर ‘वार्ता’ का आयोजन

सकारात्मक रिपोर्टिंग एवं सामूहिक प्रयास से समाज में बदलाव संभव: उपायुक्त शांतनु शर्मामीडिया संवेदनशीलता अपनाते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *