जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के स्टूडैंट वैलफेयर विभाग द्वारा सेशन 2025-26 के दौरान कालेज में उपलब्ध स्कालरशिप की जानकारी देने के लिए ओरियंनटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में यूजी व पीजी सेमेस्टर 1 की छात्राएं लाभान्वित हुईं। कार्यक्रम की इंचार्ज डीन स्टूडैंट वैलफेयर बीनू गुप्ता थी। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न स्कालरशिप की जानकारी दी तथा कालेज में एंटी रैगिंग कमेटी के बारे में बताया। ओरियनटेशन सैशन में विभिन्न इंचार्ज ने अपनी-अपनी स्कालरशिप की जानकारी दी।

डॉ. मनदीप कौर ने छात्राओं को एचएमवी ब्रिलियन्स अवार्ड के बारे में बताया। शैफाली कश्यप ने एचएमवी द्वारा दी जा रही स्कालरशिप के बारे में बताया। डॉ. जसप्रीत ने सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप के बारे में बताया, डॉ. रविंदर मोहन जिंदल, डॉ. सिम्मी गर्ग व रिशव भारद्वाज ने गैर सरकारी स्कालरशिप की जानकारी दी। सभी छात्राओं को स्कालरशिप प्राप्त करने की प्रक्रिया बताई गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को अकादमिक एक्सीलैंस प्राप्त करने के लिए और मेहनत करने को प्रेरित किया। डीन स्टूडेंट कौंसिल बीनू गुप्ता ने बताया कि इस प्रोग्राम से लगभग 700 छात्राएं लाभान्वित हुईं। इस अवसर पर डॉ. ममता, डॉ. आशमीन, रीतू, टविंकल, अरविंद चंदी व आफिस बियरर तनीषा, अनुष्का पाल, मुस्कान भी मौजूद थे।