मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में सत्र 2025‑26 में नए दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- यह कार्यक्रम 31 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक आयोजित किया गया। इस समारोह की शुरुआत हवन से की गई। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों और उनके माता‑पिता का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने बताया कि AICTE, नई दिल्ली के निर्देशानुसार इस इंडक्शन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नए माहौल से परिचित कराना, स्टाफ एवं कॉलेज के वातावरण से अवगत कराना और विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी प्रतिभा को सामने लाना है। अप्लाइड साइंस विभाग की मुख्य अध्यक्ष मैडम मंजू ने विद्यार्थियों को कॉलेज में होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए अनुशासन में रहते हुए अपनी प्रतिभा को पहचानने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में सोलो सॉन्ग, सोलो डांस, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कविता-पाठ, पेपर क्राफ्टिंग और क्विज जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

विद्यार्थियों को नशा, एड्स, रक्तदान जैसे विषयों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली मुश्किलों का हल ढूंढने की प्रेरणा दी गई। विद्यार्थियों ने नए वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। अन्य विभागों के अध्यक्षों ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और पुराने सत्र के विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह जी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और सबको शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में कोमल मेहता और डॉ. दीपिका सागर के प्रेरणादायक भाषणों और विचारों ने चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर अंकुश शर्मा, मैडम प्रतिभा, मैडम अंजू शर्मा, कमलकांत, मैडम मनवीर, मैडम रिया और मैडम अर्पणा भी उपस्थित रहे।

Check Also

विरासत-ए-हिंद: इंडिया—रीटोल्ड, रीइमैजिन्ड, रीलिव्ड: कैम्ब्रिज को-एड का भव्य वार्षिक समारोह

जालंधर (अरोड़ा) :- कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड), जालंधर ने अपने भव्य वार्षिक समारोह “विरासत-ए-हिंद” का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *