जालंधर (अरोड़ा) :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आदर्श नगर में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति तथा भाई बहन के अटूट स्नेह प्रेम और पवित्रता का प्रतीक रक्षा-बंधन का पावन पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया lइस अवसर पर शहर की कई जानी मानी हस्तियों मौजूद रहीं। इस विशेष अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ जालंधर सेवाकेंद्र प्रभारी संधीरा बहन जी ने आए हुए सभी अतिथियों को रक्षा बंधन के त्यौहार का महत्व बताया।उन्होंने बताया कि एक पिता परमात्मा की संतान होने के नाते हम सब भाई-भाई हैं इसलिए हमारे बीच कोई आपसी मत भेद नहीं होना चाहिए, हमें आपसे में मिलजुल कर बहुत प्यार से रहना चाहिए, हर एक के प्रति शुभ भावना रखनी चाहिए, और रक्षा बंधन का त्योहार बहुत ही सौहार्दता से मनाना चाहिए। इस विशेष अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ जालंधर सेवाकेंद्र प्रभारी संधीरा बहन जी ने आए हुए सभी अतिथियों को रक्षा बंधन के त्यौहार का महत्व बताया।

उन्होंने बताया कि एक पिता परमात्मा की संतान होने के नाते हम सब भाई-भाई हैं इसलिए हमारे बीच कोई आपसी मत भेद नहीं होना चाहिए, हमें आपसे में मिलजुल कर बहुत प्यार से रहना चाहिए, हर एक के प्रति शुभ भावना रखनी चाहिए, और रक्षा बंधन का त्योहार बहुत ही सौहार्दता से मनाना चाहिए। इसके पश्चातराजयोगिनी संधीरा बहन जी एवं राजयोगिनी विजय बहन ने मोहिन्दर भगत कैबिनेट मंत्री, सुशील रिंकु पूर्व सांसद, मेयर वनीत धीर, के डी भंडारी पूर्व सीपीएस, राजिंदर बेरी पूर्व विधायक, नितिन कोहली हल्का इंचार्ज सेंट्रल, जगदीश राजा पूर्व मेयर, डॉ एम एस भूटानी प्रधान आईएमए, डॉ पूजा कपूर सचिव आईएमए एवं प्रधान रोटरी क्लब वेस्ट, डॉ सुषमा चावला समाज सेविका एवं पूर्व प्रधान आईएमए, सौरभ सेठ पार्षद पति, रवि भगत, अश्वनी जरंगाल आदि सभी अतिथियों को तिलक लगा कर राखी बाँधी, ईश्वरीय सौग़ात और टोली भेंट की l