लायलपुर खालसा कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया ‘धियाँ नूं समर्पित तीज़ का त्योहार’

जालंधर/अरोड़ा -उत्तर भारत की प्रमुख शैक्षणिक संस्था लायलपुर खालसा कॉलेज, जालंधर में धियों (बेटियों) को समर्पित तीज़ का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने लोकगीत, गिद्धा और ग्रुप डांस आदि की प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं, जिनका स्वागत कॉलेज प्रशासन की ओर से फूलों के गुलदस्ते भेंट करके किया गया। अपने संबोधन में डॉ. सुमन चोपड़ा ने तीज़ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की लड़कियां हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं, जो हमारे समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी छात्राएं अकादमिक, सांस्कृतिक, संगीत और खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्था का नाम रोशन कर रही हैं और हर क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं।

डॉ. चोपड़ा ने यह भी कहा कि पंजाबी संस्कृति बहुत समृद्ध है और हमें इससे जुड़े होने पर गर्व महसूस करना चाहिए। उन्होंने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की और इस सांस्कृतिक उत्सव के लिए सभी पंजाबियों को बधाई दी।

कल्चरल प्रोग्राम में संगीत विभाग की छात्रा आरजू ने लोकगीत रत्ती और नेहा ने जुगनी की प्रस्तुति दी। वहीं नॉन-टीचिंग स्टाफ की संदीप और रेखा रानी ने फोक डांस पेश किया। कॉलेज की अन्य छात्राओं ने भी ग्रुप डांस और पंजाब के प्रसिद्ध लोकनृत्य गिद्धा की प्रस्तुतियां दीं।इस मौके पर कॉलेज कैंपस को पंजाबी फुलकारियों और दुपट्टों से सजाया गया था। खीर, मेहंदी, नेल आर्ट, ब्यूटी और चूड़ियों के स्टॉल भी लगाए गए। पूरे प्रोग्राम के दौरान सांस्कृतिक रंगों से सजी पींग (झूला) खास आकर्षण का केंद्र रही।कार्यक्रम का संचालन डॉ. दलजीत कौर और प्रो. प्रीति ने बहुत सुंदर ढंग से किया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल नवदीप कौर, विभिन्न विभागों के प्रमुखों के अलावा कॉलेज का स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने तीज़ के पर्व का भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. गगनदीप कौर, रजिस्ट्रार और प्रमुख जूलॉजी विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों, अपनी टीम और नॉन-टीचिंग स्टाफ की प्रशंसा की और कॉलेज की गवर्निंग काउंसिल, प्रिंसिपल, स्टाफ और छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जो समाज नारी का सम्मान करता है, वही समाज तरक्की करता है और उसकी संस्कृति तथा विरासत भी समृद्ध होती है।उन्होंने यह भी कहा कि लायलपुर खालसा कॉलेज द्वारा बेटियों को समर्पित तीज़ का पर्व मनाना नारी सम्मान का प्रतीक है और निश्चित ही यह एक सराहनीय कदम है।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर में महाकवि तुलसीदास और कथा सम्राट प्रेमचंद की जयंती मनाई

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर के पी जी हिंदी विभाग द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *