2000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में विजीलैंस ब्यूरो ने कानूनगो को किया गिरफ़्तार

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी अपनी मुहिम के दौरान आज तहसील शाहकोट, ज़िला जालंधर में तैनात कानूनगो जतिन्दर सिंह को 2000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य के विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह केस लुधियाना के एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर की आनलाइन शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त मुलजिम ने उसके पारिवारिक मैंबर की ज़मीन का इंतकाल दर्ज करने के बदले उससे 6000 रुपए रिश्वत माँगी थी परन्तु 2000 रुपए रिश्वत वसूली गई थी। तस्दीक के दौरान यह पाया गया कि उक्त कानूनगो ने इस मकसद के लिए 6000 रुपए रिश्वत की माँग की थी और उसने 2000 रुपए ले लिए थे। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान इस शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए। इस जांच के आधार पर मुलजिम कानूनगो के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। उसको कल अदालत में पेश किया जायेगा और इस केस की आगे जांच जारी है।

Check Also

पूर्व सांसद सुशील रिंकू की पत्नी डॉ. सुनीता रिंकू ने माता चामुंडा देवी में विभिन्न लंगरों में दी हाज़िरी

जालंधर (अरोड़ा) :- पूर्व सांसद सुशील रिंकू की धर्मपत्नी डॉ. सुनीता रिंकू ने हिमाचल प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *