जालंधर/अरोड़ा – लायलपुर खालसा कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी अकैडमी, रोपड़ में आयोजित अंतर-ग्रुप मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया। इस कैंप में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के कैडेटों ने हिस्सा लिया।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुमन चोपड़ा ने अपने कार्यालय में इन कैडेटों को सम्मानित किया। उन्होंने कैडेटों की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए भविष्य में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
प्रेस को जारी बयान में उन्होंने बताया कि अंडर अफसर रिसिक महापात्रा ने इंटर-ग्रुप शूटिंग मुकाबले में भाग लिया और अपनी तेज़ निशानेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया।
कॉरपोरल समृद्धि कौशल ने फील्ड सिग्नल टीम इवेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपनी टीम को जालंधर ग्रुप में पहला स्थान दिलाया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें थल सेना कैंप के दूसरे चरण के लिए भी चयनित किया गया।
सार्जेंट अंश ने मैप रीडिंग मुकाबले में प्रशंसनीय योग्यता का प्रदर्शन करते हुए थल सेना कैंप के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा किया।
कैडेट आंचल ने बेहतरीन शारीरिक और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए टेंट पिचिंग और ऑब्स्टेकल ट्रेनिंग दोनों मुकाबलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, कैडेट सुखप्रीत कौर और कैडेट अंशु ने चंडीगढ़ में आयोजित जी.वी. मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता में कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान, कॉरपोरल जतिन ने फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट मुकाबलों में भाग लेकर अपने मजबूत रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया।
डॉ. चोपड़ा ने एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर डॉ. करनबीर सिंह के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों का मार्गदर्शन किया। इन उपलब्धियों से लायलपुर खालसा कॉलेज में एनसीसी यूनिट द्वारा अपनाए गए प्रशिक्षण और अनुशासन के उच्च मानकों की स्पष्ट झलक मिलती है।